Parliament Monsoon Session: संसद में Ravi Kishan ने Drug Trafficking का मसला उठाया | वनइंडिया हिंदी

2020-09-14 18

The drugs connection coming out in the Sushant Singh Rajput death case was also mentioned in Parliament on Monday, Bhojpuri superstar and BJP MP Ravi Kishan raised the issue of drug trafficking in the Lok Sabha and appealed to the Central Government to conduct a massive investigation. During the Zero Hour, Ravi Kishan said in the Lok Sabha that the issue of drug trafficking is increasing and drugs are coming through China and Pakistan.

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सामने आ रहे ड्रग्स कनेक्शन का जिक्र सोमवार को संसद में भी हुआ,भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा में ड्रग ट्रैफिकिंग के मसले को उठाया और केंद्र सरकार से बड़े स्तर पर जांच करने की अपील की. शून्य काल के दौरान रवि किशन ने लोकसभा में कहा कि ड्रग ट्रैफिकिंग का मसला बढ़ रहा है और चीन और पाकिस्तान के जरिए नशे की दवाइयां आ रही हैं.

# ParliamentMonsoonSession #RaviKishan